आज के खाके में फिट नहीं बैठते हम
http://gallery.bizhat.com/data/1244/sunnydeol002.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का मानना है कि आज की तारीख में उनका परिवार बॉलीवुड के खाके में फिट नहीं बैठता है। अपने एक्शन दृश्यों के लिए मशहूर 53 साल के सनी वास्तविक जिंदगी में काफी शांत रहने वाले इंसान हैं। वह पुरस्कार वितरण समारोहों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराने के लिए खासा चर्चित हैं। सनी ने कहा कि हमारा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए है क्योंकि लोगों ने हमारे काम को पसंद किया। हमने अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए प्रोपेगैंडा का सहारा नहीं लिया।
दरअसल, आज की तारीख में हमलोग बॉलीवुड के खाके में फिट नहीं बैठते। लेकिन, कोई बदलता नहीं है और हम उस हद तक बदलने नहीं जा रहे। सनी ने कहा कि एक्शन दृश्य करने वाली पीढ़ी पर हमेशा गलत कारणों से तलवार लटकती रही है। उन्होंने कहा कि एक्शन फिल्में सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं होतीं, उनमें भावना का भी समावेश होता है लेकिन निर्देशक उन्हें समझते नहीं हैं।