-
Pasand Napasand Hindi Mini Story
पसंद ना पसंद
हाजी गफूर साहब कई दिनों से सत्तार भाई की लडकी की शादी अपने भतीजे के साथ करने के प्रस्ताव के सिलसिले में उनके घर आते रहे हैं। लेकिन आज सत्तार भाई का जवाब सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई।
‘‘हाजी साहब! आपका भतीजा पढा लिखा है। ख्ाानदान बहुत अच्छा है। सब...कुछ...ठीक, दरअसल हाजी साहब आजकल लडकियाँ भी पढी-लिखी होने के कारण अपनी पसंद...’’
सत्तार भाई भूमिका बाँधकर भी मÃ* ��ल बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। बाद में एक ही साँस में सब कुछ कह गए।
‘‘आपका भतीजा लम्बी दाढी रखता है और टोपी पहनता है। इसलिए लडकी ने...।’’
…………………………………..
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules
Bookmarks