- 
	
	
		
		
		
		
			
 रहमान ने जीते दो ग्रैमी अवार्ड
		
		
				
				
		
			
				
					
लॉस एंजिलिस। भारतीय संगीतकार ए आर रहमान ने आज ग्रैमी अवार्ड में भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े और ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए दो पुरस्कार जीते। 
  स्टेपल्स सेंटर में रहमान ने पहला ग्रैमी बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक के लिए जीता वहीं उनके सुरबद्ध गीत जय हो ने कुछ पल बाद ही बेस्ट मोशन पिक्चर सॉंग की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गाने का खिताब जीता। 
 पुरस्कार लेने के बाद रहमान ने कहा,यह जुनून है। भगवान एक बार फिर मुझ पर मेहरबान हैं। रहमान ने पिछले साल ऑस्कर में भी धूम मचाई थी और अपनी इस फिल्म के लिए दो ऑस्कर अवार्ड जीते थे। साउंडट्रेक श्रेणी में रहमान ने फिल्म कार्डिलेक रिकॉड्स के लिए स्टीव जोर्डन, इनग्लोरियस बास्टर्ड के लिए क्वेनटीन टोरांटिनो और ट्विलाइट एवं ट्रू ब्लड के निर्माताओं को पछाड़ कर ग्रैमी जीता। 
  सर्वश्रेष्ठ गीत की श्रेणी में रहमान के जय हो ने ऑस्कर के लिए चयनित फिल्म द रेसलर में रेसलर गीत लिखने वाले ब्रूस स्प्रिंगस्टीन को हराया।
				
			 
			
		 
			
				
			
			
			
		 
	 
	
	
 
		
		
		
	
 
	
	
	
	
	
	
	
	
	
	
	
	
		
		
		
		
			
				
				Posting Permissions
			
			
				
	
		- You may not post new threads
 
		- You may not post replies
 
		- You may not post attachments
 
		- You may not edit your posts
 
		-  
 
	
	
	Forum Rules
 
			 
		 
	 
 
  
   
  
 
	
 
Bookmarks