-
मैं खुश हूं अपने काम से: सौम्या टंडन
सीरियल ऐसा देश है मेरा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सौम्या टंडन चर्चा में आई शाहिद कपूर-करीना कपूर अभिनीत फिल्म जब वी मेट में करीना की बहन का रोल करके। इन दिनों वे छोटे पर्दे पर बेहद सेक्सी अंदाज में जी टीवी के चर्चित रियलिटी शो डांस इंडिया डांस की ऐंकरिंग कर रही हैं। इसके पहले भाग में भी वे ही ऐंकर थीं। बातचीत सौम्या से..
काफी गैप के बाद आप चर्चा में आई हैं?
चर्चा में आना तभी अच्छा लगता है, जब आपके पास अपने काम के बारे में कहने के लिए कुछ हो। मैं खुश हूं अपने काम से।
टीवी सीरियल के बाद फिल्में, वीडियो एलबम और ऐंकरिंग करने के पीछे कोई रणनीति है क्या?
रणनीति बहुत बड़ी बात है। दरअसल, प्लानिंग में मेरा कभी विश्वास नहीं रहा। बस, मोटे तौर पर हमें यह पता होना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं और किस लिए कर रहे हैं, यही बहुत है। मैं मेहनत करने में विश्वास करती हूं और अच्छे रिजल्ट की उम्मीद करती हूं। बाकी सब ईश्वर पर छोड़ देती हूं। दूसरी बात, काम हमेशा काम होता है, इसलिए सीरियल, फिल्म, वीडियो या ऐंकरिंग के आधार पर मेरी सोच नहीं बदलती। मैं विश्वास के साथ काम करती हूं।
ऐसा देश है मेरा के बाद आपको सीरियलों में कई ऑफर मिले, लेकिन..?
उनमें मुझे कुछ अच्छा नहीं लगा, इसलिए मैंने करने से मना कर दिया। हालांकि इसी बहाने कुछ वक्त अपनी फैमिली के साथ रहने का मौका मिल गया, जो नहीं मिल रहा था। इससे एक ताजगी का अहसास हुआ। अब मैं फिर से अपने काम में व्यस्त हूं।
फिल्म जब वी मेट में आप करीना की बहन के रोल में दिखीं, जबकि आप सुंदर हैं..?
तो क्या हुआ? बहन का रोल करना कोई गलत बात है क्या..? मैंने इम्तियाज अली की फिल्म सोचा न था देखी थी। वह मुझे बहुत अच्छी लगी। जब इस रोल के लिए उन्होंने फोन किया, तो मुझे अच्छा लगा। सभी जानते हैं कि फिल्म में मेरा बहुत लंबा रोल नहीं था, लेकिन दिलचस्प जरूर था। मुझे यह रोल करने में मजा आया। ऐसा इसलिए, क्योंकि मैं इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थी।
हीरोइन की बहन का रोल करने से लोगों में आपकी इमेज क्या बनेगी, इस बारे में तब नहीं सोचा?
मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मुझे विश्वास था कि इसमें मुझे सफलता जरूर मिलेगी। वैसे भी इमेज को लेकर मैं कभी परेशान नहीं होती, क्योंकि यकीन इस बात में है कि लोगों को काम पसंद आना चाहिए, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो।
फिल्मों में आगे भी ऐसे ही रोल करेंगी या..?
ऐसे ही मतलब..? वही रोल करूंगी, जो मुझे लगेगा कि करना चाहिए। अगर मैं सोचूं कि मुझे हीरोइन वाले लीड रोल मिल जाएं, तो यह सोच अच्छी नहीं होगी। मेरा मानना यही है कि यदि रोल दिलचस्प हो, तो लेंथ नहीं देखूंगी। बाकी ऐसे मामलों में दिमाग खुला होना चाहिए। वैसे, रोल जो ऑफर होगा, सुनकर ही फैसला करना ठीक होता है।
आप नया और क्या कर रही हैं?
लोगों को पता होगा कि मैं पिछले दिन चाइना गई थी एक ब्यूटी प्रोडक्ट को लॉन्च करने। यह काम किसी भारतीय ऐक्ट्रेस ने अभी तक नहीं किया था। इस काम के लिए मैं पहली ऐक्ट्रेस हूं, जो चाइना गई। एक पंजाबी फिल्म भी पिछले दिनों मैंने साइन की है। इसकी शूटिंग जुलाई-अगस्त में शुरू होगी और शूटिंग इंडिया के साथ ही लंदन और कनाडा में भी होगी। फिल्म के बारे में मैं विस्तार से अभी नहीं बता सकती।
निजी जिंदगी में कोई हलचल। कोई एंट्री?
फिलहाल दिल विच किसी की एंट्री नहीं हुई है। मैं सिंगल ही हूं। वैसे, किसी की दिल में एंट्री के लिए सोचना नहीं पड़ता। जब होना होगा, किसी से भी पलक झपते हो जाएगा और लोगों को पता भी नहीं चलेगा।
Posting Permissions
- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-
Forum Rules
Bookmarks