नई फिल्म इश्किया की सफलता को एंज्वॉय कर रहीं विद्या बालन की खुशी में उस वक्त खलल पड़ गया, जब उन्हें एक अजीब खबर सुनने को मिली। दरअसल, उन्हें सुनने को मिला कि संजय लीला भंसाली की फिल्म चेनाब गांधी में उनके स्थान पर किसी दूसरी अभिनेत्री को ले लिया गया है। इस बात की जानकारी जब विद्या को मिली, तो वे चौंक गई। उन्हें समझ में नहीं आया कि भंसाली ने ऐसा क्यों किया? उन्हें फिल्म से बाहर क्यों निकाल दिया? वह भी उन्हें बिना सूचित किए। अमूमन विद्या सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करतीं, लेकिन पिछले दिनों ही चेनाब गांधी से हरमन बवेजा को निकालकर उनके स्थान पर राजीव खंडेलवाल को लिया गया है। उसके बाद जब अब फिल्म से खुद को निकाले जाने की बात सुनने को मिली, तो विद्या को लगा कि कहीं चेनाब गांधी की स्टार कास्ट पूरी तरह तो नहीं बदली जा रही है! वे खुश थीं कि इश्किया में उनके काम की हर तरफ सराहना हो रही है। उनके पास नई फिल्मों के प्रस्ताव की बाढ़ आएगी, लेकिन इसी बीच चेनाब गांधी से बाहर किए जाने की बात सुनकर वे चौंक गई। उन्होंने इस बात का पता लगाने के लिए भंसाली को फोन किया। उन्होंने भंसाली से पूछा, आपने चेनाब गांधी से मुझे क्यों निकाल दिया है? संजय ने हंसते हुए विद्या से कहा, यह सच नहीं है। किसी ने अफवाह फैलाई है। उन्होंने विद्या से कहा, मैं तुम्हें भला क्यों निकालूंगा? तब जाकर विद्या ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि चेनाब गांधी पीरियड फिल्म है। इसमें अमिताभ बच्चन भी हैं।