आखरी दाव
अति महत्त्वाकांक्षी पिता जमाने की अंधी दौड में अपने पुत्र् को आगे रखने के लिए किसी भी हद तक कुछ भी करने को तैयार था।
प्रायोगिक परीक्षा में उसने व्याख्याता पर दबाव बनाया कि उ�¤ �के पुत्र् को उच्चतम नम्बर दिए जाये। उसने लालच भी दिया लेकिन व्याख्याता ईमान के पथ से डिगने को तैयार नहीं था। आखिर हताश, निराश पिता ने आख्ारी दाव चल ही दिया कि उक्त व्याख्याता प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे नम्बरों की एवज में उनसे रिश्वत माँग रहा है।
…………………………………..