तनुश्री दत्ता का नजरिया बदल चुका है या यह कहें कि उन्होंने अपनी चाल बदल ली है। अब वे विवादों की वजह से नहीं, अपनी फिल्मों और अच्छी एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बनी रहना चाहती हैं। कभी खुद से जुड़े विवादों पर बढ़-चढ़ कर बोलने वाली तनुश्री अब शांत और गंभीर हो चुकी हैं। वे सिल्वर स्क्रीन पर अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं। उनकी तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, इसलिए वे पूरे धैर्य के साथ इन फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। तनुश्री चाहती हैं कि जब तक ये फिल्में रिलीज नहीं होतीं, तब तक उनका नाम किसी विवाद से नहीं जुड़े। तभी तो आज कल जब भी उनसे उनकी पर्सनल लाइफ या उनसे जुड़े विवाद के बारे में पूछा जाता है, तो वे मुस्कुराने लगती हैं। बड़े ही सधे अंदाज में तनुश्री कहती हैं, मुझे लगता है कि इस समय मुझे अपने काम पर अधिक ध्यान देना चाहिए और अभी मैं वही कर भी रही हूं। मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और क्या नहीं? फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलना नहीं चाहती। गौर करें, तो ये वही तनुश्री दत्ता हैं, जिन्होंने कभी कहा था, सच्चाई से पीछे हटना मेरी फितरत नहीं। पास्ट या फ्यूचर के बारे में मैं नहीं सोचती। बस, दिल की सुनती हूं।
आखिर, बिंदास तनुश्री को ऐसा क्या हो गया कि उन्हें अपनी चाल बदलनी पड़ी। दरअसल, तनुश्री समझ गई हैं कि अगर हिंदी फिल्मों में लंबी रेस का घोड़ा बनना है, तो अच्छा काम करना होगा और चाल भी बदलनी होगी। उन्हें पता चल गया है कि अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में उछाल कर और विवादों से अपना नाम जोड़कर कुछ नहीं होने वाला। तनुश्री दत्ता को इस बात का अहसास भी है कि उनके बाद की फिल्म इंडस्ट्री में आई हीरोइनें उनसे आगे निकल गई हैं। मौजूदा दौर में उनका कॉम्पिटीशन अपनी समकालीन हीरोइनों के साथ-साथ उन नई-नवेली हीरोइनों के साथ भी है, जिन्होंने पिछले दिनों फिल्मी दुनिया में दस्तक दी है।
तनुश्री ने अपने निखरे-संवरे फिल्मी सफर की एक झलक पिछले दिनों नए वर्ष के स्वागत के लिए लुधियाना में आयोजित समारोह में दी। उस पांच सितारा होटल में उन्होंने अपने बेहतरीन परफॉर्मेस से एक बार फिर दर्शकों को अपने आकर्षण की याद दिला दी। साथ ही अपनी आने वाली फिल्मों के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी। तनुश्री की जो तीन फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं, उनमें उनका अंदाज अलग और अनोखा है। सबसे पहले जिस फिल्म में तनुश्री का आकर्षण दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा, वह है रामा -द सेवियर। इसमें अभिनय के मौके ने तनुश्री का एक सपना सच कर दिया है। दरअसल, वे काफी अर्से से ऐक्शन भूमिका निभाना चाह रही थीं। यह मौका उन्हें रामा -द सेवियर में मिल गया। इस फिल्म की रिलीज में हो रही देरी के बाद भी तनुश्री निराश नहीं हैं। वे कहती हैं, फिल्म रामा -द सेवियर को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं। इसके साथ ऐक्शन भूमिका करने की मेरी इच्छा पूरी हो गई। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि किसी भी हिंदी फिल्म की अभिनेत्री ने इतने बड़े पैमाने पर कभी ऐक्शन नहीं किया होगा। रामा -द सेवियर के साथ-साथ तनुश्री की दो फिल्में अपार्टमेंट और रॉक भी रिलीज के लिए तैयार हैं। वे बताती हैं, फिल्म अपार्टमेंट में मैं विक्टिम लड़की की भूमिका निभा रही हूं। इसकी स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग और फास्ट पेस की है। अपार्टमेंट में मेरे साथ नीतू चंद्रा हैं, तो दूसरी फिल्म रॉक में मेरे साथ उदिता गोस्वामी हैं। राजेश राजसिंघे की फिल्म रॉक एक डरावनी फिल्म है।
जैसे-जैसे इन फिल्मों की रिलीज डेट पास आ रही है, तनुश्री एक्टिव होती जा रही हैं। फर्क बस इतना है कि इस बार वे विवादों में बिना फंसे अखबार और टीवी चैनलों की सुर्खियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। यह सब तनुश्री अपने फिल्मी करियर की बेहतरी के आस में कर रही हैं। उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करने से उनकी इन फिल्मों की रिलीज के पहले उनके प्रति पॉजिटिव माहौल बनेगा, जिसका फायदा इन फिल्मों को होगा। इस तरह विवादों से दूर रहकर पॉजिटिव वजहों से चर्चा में रहने की उनकी नई चाल कामयाब हो जाएगी। तनु.., ऑल द बेस्ट।