- 
	
	
		
		
		
		
			 फेवरेट सिलेब्रिटी कपल बने अभि-ऐश फेवरेट सिलेब्रिटी कपल बने अभि-ऐश
			
				
					 
 
 
 
 नई दिल्ली। सिलेब्रिटी कपल में इस समय अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी का डंका बज रहा है और अधिकांश लोग इस दंपति को हैप्पीली मैरिड जोड़ी मानते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं। यह खूबसूरत जोड़ा युवाओं में इस कदर लोकप्रिय है कि इसने अमिताभ और जया बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है।
 पिछले दिनों करवाए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों से यह बात सामने आई है जिसमें अभि और ऐश की जोड़ी को सर्वेक्षण के दायरे में आए 32 फीसदी लोगों ने फेवरेट सिलेब्रिटी कपल चुना। किंग खान और उनकी पत्नी गौरी को सर्वेक्षण में अभि ऐश के बाद सर्वाधिक 29 फीसदी मत मिले, जबकि बिग बी और जया बच्चन की जोड़ी को 20 फीसदी लोगों ने अपनी पसंदीदा जोड़ी चुना है और तीसरा स्थान दिया है।
 सर्वेक्षण में सर्वाधिक हैरानी की बात यह है कि ढलती उम्र में भी बिग बी और जया बच्चन को लोग हैप्पीली मैरिड कपल की श्रेणी में रखते हुए उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं।
 सुर्खियों के लिहाज से अभिषेक से आगे रहने वाले किंग खान और उनकी पत्नी गौरी के करीबी प्रतिद्वंद्वी आमिर खान और किरण खान को लोगों ने चार फीसदी मतों के साथ चौथे स्थान पर रखा है। इसका मतलब साफ है कि लोग आमिर को तो एक उम्दा कलाकार मानते हैं लेकिन घरेलू मोर्चे पर वे लोगों की पसंद पर खरे नहीं उतरे।
 इस पायदान पर नवविवाहित जोड़ी राजस्थान रायल्स कपल राज और शिल्पा को मात्र चार फीसदी जबकि मुन्ना भाई यानी संजय दत्त और मान्यता को मात्र दो फीसदी लोगों ने हैप्पीली मैरिड दंपति की श्रेणी में रखा है।
 इंटरनेट मैट्रिमोनियिल साइट शादी डाट काम द्वारा वेलेंटाइन डे से पूर्व करवाए एक इस सर्वेक्षण से और भी कई रोचक बातें उभर कर सामने आई हैं। सर्वेक्षण दर्शाता है कि शादी डाट काम द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में दुनियाभर से 3.6 लाख लोगों ने भाग लिया और इस साइट के साथ ही फेसबुक पर अपने विचार व्यक्त किए।
 सर्वेक्षण के परिणामों के अनुसार, वेलेंटाइन क्विज में भाग लेने वाले 42.64 फीसदी लोगों ने अपने बारे में खुलासा किया कि वे प्यार के नाम पर फ्लर्ट करते हैं जबकि 40.54 फीसदी ने कहा कि वे बेहद केयर करने वाले हैं। 9.31 फीसदी ने कहा कि वे अपने प्रियतम को लुभाने के लिए रोमांटिक होना पसंद करेंगे जबकि केवल 7.51 फीसदी ने कहा कि सही जीवनसाथी चुनने में वह खुशमिजाजी को काफी महत्व देते हैं।
 
 
 
 
 
 
 
	
	
	
	
	
	
	
	
	
	
	
	
		
		
		
		
			
				 Posting Permissions
				Posting Permissions
			
			
				
	
		- You may not post new threads
- You may not post replies
- You may not post attachments
- You may not edit your posts
-  
Forum Rules
 
			 
		 
	 
 
  
   
  
 
	
 
Bookmarks